ज्योति अधिकारी की बढ़ती मुसीबतें
Spread the love

सोशल मीडिया विवाद में बड़ा अपडेट: हल्द्वानी के बाद रुद्रपुर में भी FIR, ज्योति अधिकारी पर शिकंजा कसा

हल्द्वानी/रुद्रपुर। उत्तराखंड की महिलाओं, संस्कृति और देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। पहले हल्द्वानी में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई, वहीं अब इसी प्रकरण में ऊधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में दर्ज मामले में आरोप है कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी ने सार्वजनिक स्थान पर दराती लहराते हुए उत्तराखंड की महिलाओं, स्थानीय संस्कृति और देवी-देवताओं को लेकर अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी की। पुलिस ने ज्योति अधिकारी से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर दराती बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया था।

इसी विवादित वीडियो को लेकर अब रुद्रपुर में भी एक महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति, महिलाओं और देवी-देवताओं का खुलेआम अपमान किया गया, जिससे लोगों की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाएं आहत हुई हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हल्द्वानी में दर्ज मुकदमे और गिरफ्तारी के बाद रुद्रपुर में नई एफआईआर होने से मामले की जांच का दायरा और बढ़ गया है। दोनों जिलों की पुलिस आपसी समन्वय के साथ पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कानून व्यवस्था प्रभावित करने, धार्मिक भावनाएं आहत करने और समाज में वैमनस्य फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।


Spread the love