हल्दूचौड़ में कांग्रेस का कैंडल मार्च, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
हल्दूचौड़। अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को हल्दूचौड़ में कैंडल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों के नाम सार्वजनिक करने और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ता तय कार्यक्रम के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग के समीप गन्ना सेंटर पर एकत्र हुए। यहां से कैंडल मार्च नया बाजार होते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक तक निकाला गया। मार्च के दौरान “अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं” जैसे भावुक नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में कथित वीआईपी संलिप्तता के पर्दाफाश की भी मांग की।
कैंडल मार्च में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और आक्रोश देखने को मिला।
मार्च के समापन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर स्वर्गीय अंकिता भंडारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेस नेताओं ने दो टूक कहा कि जब तक अंकिता को पूर्ण न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
कांग्रेस ने राज्य सरकार से मांग की कि मामले की CBI से निष्पक्ष जांच कराई जाए और इस हत्याकांड में शामिल हर दोषी को कठोर सजा दी जाए।
