शादी से पहले ही ससुराल पक्ष का हंगामा, 6 लाख से ज्यादा की डिमांड; अधिवक्ता ने बनभूलपुरा थाने में दर्ज कराई FIR
हल्द्वानी। शादी का रिश्ता तय होने से पहले ही ऐसा बवाल मचा कि मामला सीधे पुलिस थाने तक पहुंच गया। बनभूलपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक अधिवक्ता ने अपनी होने वाली ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि रिश्ता तोड़ने की धमकी के साथ न सिर्फ गाली-गलौच और मारपीट की गई, बल्कि झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये की मांग भी की गई।
इंदिरानगर वार्ड नंबर-30, नूरी मस्जिद क्षेत्र निवासी अधिवक्ता मोहम्मद जावेद अहमद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 नवंबर 2025 को वह अपने पेशेवर कार्य से जिला एवं सत्र न्यायालय, नैनीताल गए हुए थे। इसी दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे उनकी गैरमौजूदगी में होने वाले ससुराल पक्ष के कई लोग उनके घर पहुंच गए।
आरोप है कि शादी की बातचीत को लेकर जबरन विवाद खड़ा किया गया और घर में मौजूद उनकी भाभी, बहन और भाई के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच की गई। बात यहीं नहीं रुकी—ससुराल पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ने की धमकी देते हुए 6 लाख 12 हजार 465 रुपये का एक कथित बिल थमाया और रकम अदा करने का दबाव बनाने लगे।
पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें और उनके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी गई, जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बनभूलपुरा थानाध्यक्ष डी.एस. फर्त्याल ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
