देहरादून:- पहली बार देहरादून पहुँचने पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र सिंह रावत का किया भव्य स्वागत
आज देहरादून में रेसकोर्स स्थित ट्रांजिट हॉस्टल के सभागार में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र सिंह रावत का पहली बार देहरादून पहुँचने में स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में सर्व प्रथम सभी अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में वरिष्ठ अधिवक्ता एस डी पंत ने कहा कि श्री रावत जी ने बहुत कम समय में अथक परिश्रम एवम मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।
देहरादून बार ने आज ट्रान्जिट कैम्प ऑफिसर्स हास्टल मे हाई कोर्ट बार के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र सिंह रावत का स्वागत किया जिसका संचालन श्री विजय बौड़ाई ने किया। इस सभा को संबोधित करते हुए श्री विजय बौड़ाई ने अध्यक्ष जी सर्वप्रथम माल्यार्पण कर के उन्हें अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी और सभा में उनका स्वागत किया, उसके बाद आगे संचालन करते हुए विजय बौड़ाई ने अध्यक्ष जी से अधिवक्ताओं द्वारा जिस तरह समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उसके बारे में जानकारी दी।
जिसमें सर्वप्रथम एडवोकेट प्रोक्टशन बिल पर जोर दिया गया, उसके बाद जूनियर एडवोकेट को वेतन देने की बात भी रखी गई, जिसमें अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र सिंह रावत जी ने सभा को ये आश्वासन दिया कि वो हमेशा अधिवक्ताओं के आत्मसम्मान और उनके हित के लिए लड़ते रहेंगे। इस सभा के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जगमोहन असवाल, राहुल राजबंसी, प्रमिला रावत, दीपक गैरोला, सुरेन्द्र चितकारिया,मनोज शर्मा, मनोज मिश्रा,राजेश देवलियल, दीपक रावत, वी के श्रीवास्तव, देवेन्द्र सामंत, रामनरेश सिंह रावत,भास्कर नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, भानू जोशी, योगेश शर्मा,सागर पंवार आदि कई अधिवक्ता सम्मिलित रहे।