Spread the love

गुस्साए ग्रामीणों ने किया वनकर्मियों की टीम पर पथराव, जंगल में लगाई आग

रामनगर के ढेला में बाघ के हमले में महिला की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार सुबह वनकर्मियों की टीम पर पथराव कर दिया। इसके बाद जंगल में आग लगा दी। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीण शांत हुए। ढेला रेंजर की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ढेला गांव में बाघ के बढ़ते हमलों से ग्रामीणों में रोष है।

सीटीआर निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि रविवार तड़के रेस्क्यू टीम बाघ से महज 200 मीटर की दूरी पर थी। आग लगने की वजह से बाघ दूर चला गया। दो ड्रोन, कैमरे ट्रैप, पिंजरा और एक डमी को मौके पर बाघ को पकड़ने के लिए लगाया है। घटनास्थल से 200 मीटर तक बाघ के पैरों के निशान मिले हैं। 18 लोगों की टीम बाघ को पकड़ने के लिए लगातार जंगलों में घूम रही है।


Spread the love