फरार दो वांटेड सहित 10 और आरोपी किए गिरफ्तार
हल्द्वानी। आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में फरार दो वांटेड (वांछितों) समेत 10 और आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि फरार तस्लीम कुरैशी व वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा को गिरफ्तार कर लिया है। इनके अलावा उपद्रवी मोहम्मद शोएब, अनस, अयान, अरबाज, शहराज हुसैन, मोहम्मद वसीम, नाजिम और मोहम्मद उजैर को भी गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक पुलिस 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 58 को जेल भेजा जा चुका है।
इसी कड़ी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 10 उपद्रवियों को आज गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 68 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।
मु0अ0सं0-21/24 में अभियुक्तगण-
1. तस्लीम कुरेशी पुत्र साबिर कुरेशी उम्र 25 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नं0-31, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। (नामजद)
2. वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी ला०नं0- 18, वार्ड नं0-24, कारी बाबा मदरसा के पास, थाना बनभूलपुरा नैनीताल। (नामजद) जनपद
3. मौ० शुऐब पुत्र सईद अहमद उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ला0नं0-14 गफ्फारी मस्जिद के पीछे पाकड के पेड के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। अभियुक्त के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गये 02 अदद जिन्दा कारतूस (SLR 7.62 MM) बरामद।
4. अनस पुत्र यासीन निवासी लाइन न0-16, बनभूलपुरा।
5. अयान पुत्र अकील अहमद उम्र-19 वर्ष, निवासी लाइन न० 16, आजाद नगर, बनभूलपुरा।
मु0अ0सं0-22/24 में अभियुक्तगण-
1. अरबाज पुत्र हसीन अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी ला०नं0-17, शराफत अण्डे वाली गली थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। अभियुक्त अरबाज द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद फैजान को पैट्रोल बम बनाने के लिए पैट्रोल उपलब्ध कराया गया था। अभियुक्त अरबाज के घर से 02 जरकीनों में लगभग 09 लीटर पैट्रोल बरामद किया गया।
2. शहराज हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन, उम्र-29 वर्ष निवासी नई बस्ती निव नमरा मैरिज हॉल के पास था नमरा मैरिज हॉल के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
3. मौ० वसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट ताज मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
मु0अ0सं0-23/24 में अभियुक्तगण
1. नाजिम पुत्र मो० उमर निवासी- नई बस्ती बनभूलपुरा उम्र- 30 वर्ष
2. मो0 उजैर पुत्र मो० तुफैल निवासी- लाईन न0 -11 आजादनगर उम्र- 23 वर्ष
