बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भरी हुंकार
देवभूमि जन हुंकार : बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हुंकार भरी। लोगों ने नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और लालकुआं तहसील पहुंचकर एसडीएम को दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हुई जनसभा में पूर्व सीएम हरीश रावत समेत तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल हुए। पूर्व सीएम हरीश रावत ने ऐलान किया कि वे 27 फरवरी को विधानसभा गेट के समक्ष साथियों संग सांकेतिक धरना देंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद स्मारक में बिंदुखत्ता संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में जहां भूमिहीनों को भूमि का मालिकाना हक दिलाना अपना कर्तव्य समझा जाता था वहीं डबल इंजन सरकार ने लोगों को उजाड़ना अपना धर्म बना लिया है। उन्होंने कहा जो बसा है उसे उजाड़ा नहीं जा सकता है।
