राज्य अल्पसंख्यक आयोग जल्द देगा दंगे की रिपोर्ट, बनभूलपुरा के लोगों से की बात
हल्द्वानी:- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने सर्किट हाउस में बनभूलपुरा क्षेत्र के, जनप्रतिनिधियों और आम जनता से सुझाव लिए गए। अल्पसंख्यक आयोग ने सभी के साथ विचार विमर्श किया और सहयोग करने की अपील की।और कहा कि क्षेत्र में अमन बहाल रहे और सभी में आपसी भाईचारा हो तो लोग सुरक्षित रहेगे। उनके द्वारा उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से भी इस सम्बन्ध में वार्ता की। साथ ही राज्य अल्पसंख्यक आयोग को घटना की जांच कर चार दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।
वही दूसरी तरफ भाकपा माले भाकपा माले के जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडेय और के के बोरा ने बनभूलपुरा में हुई हिंसा की घटना को प्रशासन और पुलिस की विफलता बताया। और घटना की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में सेवारत न्यायाधीश से कराने की मांग की।
