मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग का अल्मोड़ा में दिनदहाड़े अपहरण, दुष्कर्म का प्रयास
अल्मोड़ा। दन्या क्षेत्र से मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग का दो युवकों ने अपहरण कर लिया। युवक उसे जबरदस्ती अपनी बाइक में बैठाकर जंगल में ले गए जहा उनके द्वारा उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ और अभद्रता की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दन्यां थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है। दो युवकों उसे बुधवार दिन में उसको बाइक में जबरदस्ती उठा ने गए। युवक उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ और अभद्रता कर रहे थे । जंगल में कुछ लोगों ने संयोग से उनकी ये हरकत देख ली और मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों और पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जागेश्वर के फुलई निवासी रोशन कुमार और आशीष कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
