Spread the love

शादी का झांसा, करा दिया तलाक, दुसरी जगह शादी

काशीपुर कि एक महिला कचनालगाजी निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 2014 में खटीमा में हुआ था लेकिन शादी के बाद पति से मनमुटाव के चलते वह कचनालगाजी आ गयी और वहा रहकर एक मॉल में मोबाइल शॉप पर काम करने लगी।

वहा मोबाइल फाइनेंस कराने के बहाने एक युवक निवासी मोहल्ला कानूनगोयान से उसकी मुलाकात हुई और धीरे धीरे दोनों में दोस्ती हो गयी और कुछ समय बाद युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक फोटो भी खीच ली। कुछ समय बाद शादी करने के लिए पहले पति से तलाक लेने के लिए कहा और उसके पति से उसका तलाक भी करा दिया। आरोप है कि युवक ने दिखावे के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय में उसके साथ शादी करने का पंजीकरण भी करा लिया। बाद में उसने किसी दूसरी युवती से शादी कर ली। अब आरोपी उसके आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। महिला ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद इसकी जाँच शूरू कर दी है।


Spread the love