Spread the love

निवर्तमान मेयर और महानगर अध्यक्ष कांग्रेस के बीच शिलापट को लेकर हुई हाथापाई

रुद्रपुर:- आगामी चुनाव की सरगर्मी जहां राजनीतिक गलियारों में देखने को मिल रही है। वहीं सत्ताधारी निवर्तमान मेयर और कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष के बीच शिलापट को लेकर हुई हाथापाई चर्चा की सुर्खियां बन गई, देखते ही देखते वहां लात-घूंसे और ईंटें चलने लगी। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो भी सामने आया है। हाथापाई के कारण मामूली रूप से चोटिल हुए दोनों ही नेताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना मेडिकल बनवाया और मेडिकल रिपोर्ट बनाते हुए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।

शुक्रवार को निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह और महानगर अध्यक्ष कांग्रेस सीपी शमां के बीच विवाद का मुख्य कारण शक्ति विहार कॉलोनी में मुख्य गेट पर लगा शिलापट है। फ़रवरी माह में मेयर रामपाल सिंह द्वारा साढ़े बारह किलोमीटर सफेसिंग एवं रिपेयरिंग का कार्य करवाया था। जिसका शिलापट भी मुख्य गेट पर लगा दिया गया था। मगर उस शिलापट्ट पर कॉलोनी के सोसायटी अध्यक्ष एवं वर्तमान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा का नाम अंकित नहीं था। इसी को लेकर महानगर अध्यक्ष के मन में टीस थी। वहीं दूसरी ओर मुख्य गेट को चौड़ा करने के लिए विधायक निधि से प्रस्ताव बन चुका था। इसी को मुद्दा बनाते हुए महानगर अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार का आरोप मेयर पर लगाया और गेट को दौड़ा करने की मुहिम छेड़ दी। तभी से लेकर दोर्ना नेताओं के बीच राजनीतिक कुश्ती का खेल शुरू हो गया अक्सर दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ और मोर्चा खोलते रहे।


Spread the love