सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को रिलीज के पहले दिन दुनियाभर की ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ इस फिल्म ने पहले दिन शानदार कलेक्शन भी किया है. सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ थिएटर्स में 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर भारत सहित दुनियाभर में रिलीज हुई. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड कितने करोड़ का कलेक्शन किया है? ‘टाइगर 3’ साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म है. फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसकी पहले दिन के लिए 87755 टिकटें बिकी थीं. वहीं जब दिवाली के मौके पर फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई इसी के साथ फिल्म की रिलीज के पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं स्टीक नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.‘टाइगर 3’ के मंडे को ‘टाइगर 3’ को भारत में 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है, जबकि विदेशों में इसकी संख्या 3400 है. वहीं अब इस फिल्म के सोमवार को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि फिल्म रिलीज के पहले दिन शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ को पीछे नहीं छोड़ पाई