शराब कारोबारियों में आपस में टकराव, दे दी धमकी
मामला सुयालबाड़ी, नैनीताल का है जहाँ शराब कारोबारियों का दुकान संचालन हेतु आपस में मटमुटाव हो गया और मामला क्वारब चौकी तक पहुँच गया जहा क्वारब पुलिस के हस्तक्षेप से मामले का निप्त्र कर दिया गया
दरअसल सुयालबाड़ी और बेतालघाट में देशी शराब की दुकाने है जो ललित मोहन पुत्र स्व. दीवानी राम ग्राम चापड़ पो. ओ. मोना नैनीताल के नाम से आबंटित है जिसमे एक पार्टनर गोविंद सिंह फर्त्याल भी है शुक्रवार 23 फरवरी 2024 को ललित मोहन और गोविंद फर्त्याल के बीच दुकान संचालन हेतु आपसी मटमुटाव हो गया और ललित मोहन ने गोविंद फर्त्याल और उसके साथियों को जो दुकान देखते थे उनको दुकान से निकाल दिया
शनिवार को जब बात बहुत आगे बड़ गई तो मामला चौकी क्वारब तक पहुँच गया जहाँ ललित मोहन को बुलाया गया बहुत बहस बाजी के बाद अंत में यह निर्णय यह निकला इन दोनो देशी शराब के ठेको की देखरेख व संचालन गोविंद सिंह फर्त्याल , कमल सिंह नेगी, नंद किशोर, विनोद , पंकज भट्ट, बालम सिंह आदि लोगो द्वारा किया जायेगा और दोनो ठेको की देख रेख व संचालन में जिस ब्यक्ति द्वारा कोई अनियमितता की जाएगी तो उक्त 6 व्यक्तियों को अधिकार होगा की वह गलत व्यक्ति को ठेके की देख रेख व संचालन से हटा सकता है
संवाददाता मनोज सिंह नेगी रामगढ़ नैनीताल
