Spread the love

विकास प्राधिकरण के नाम पर किया खेल

खुद ही कर दिया नक्शा पास

जी हा जैसा कि आप जानते है कि हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण वैसे ही शक के घेरे  में रहता है अब आम आदमी यहाँ जाना पसंद नहीं करता और लगातार ठगों के घेरे में आता जा रहा है l जिसके लिए दलालों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला करायल जौलासाल क्षेत्र निवासी राम सिंह पुत्र शोभन सिंह के साथ घटा है l जिसे खुद ही लालडांठ क्षेत्र के सरस्वती विहार निवासी एक ऐसे दलाल गणेश पटनी ने प्राधिकरण कि साइनिंग अथॉरिटी बन फर्जी मोहर लगा नक्शा पास कर के दे दिया जिसके बाद राम सिंह भी निश्चिंत हो गए और दलाल गणेश पटकी भी दूसरे शिकार की तलाश में जुट गया।

रविवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण से जुड़ी राम सिंह और दलाल गणेश पटनी की कहानी में नया मोड़ तब आया जब विभागीय अधिकारियों ने भवन के नक्शे का कार्यालय अभिलेखों से मिलान किया तब कार्यालय अभिलेखों मे यह अंकित होना नहीं पाया गयाl  जिसके बाद पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ उपरोक्त व्यक्ति से पूछने पर उनके द्वारा यह बताया गया कि पूर्व में गणेश पटकी निवासी भट्ट निवास सरस्वती विहार लाल डांठ रोड हल्द्वानी द्वारा मेरा नक्शा पास कराया गया थाl

जिसके बाद जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा गणेश पटकी द्वारा कार्यालय संयुक्त सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के फर्जी मोहर का उपयोग करने, अधिकारियों की फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग करने, राम सिंह के साथ ठगी करने व कूट रचित राजकीय अभिलेख तैयार करने एवम राजकीय विभाग की छवि धूमिल करने के कारण आज दिनांक 25.2.2024 को गणेश पटाकी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में प्राथमिक दर्ज करने हेतु कार्यवाही की गयी हैl


Spread the love