मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, भेजा गया नैनीताल जेल
हल्द्वानी। हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक कि गिरफ्तारी के बाद उसे शनिवार देर रात 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनीताल जेल में दाखिल किया गया हिंसा के मास्टरमाइंड को उपद्रव के अन्य आरोपियों से अलग रखा गया है जबकि 81 अन्य आरोपियों हल्द्वानी को उप कारागार में रखा गया है।
जेल अधीक्षक नैनीताल संजीव ह्यांकी ने बताया कि अब्दुल मलिक को पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शनिवार को उससे पांच से सात घंटे पूछताछ की थी। पुलिस सूत्र बताते हैं कि सोमवार या मंगलवार को पुलिस कोर्ट जा सकती है ताकि उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा सके। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मलिक को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा सकता है। उसे जिला जेल नैनीताल बैरक नंबर एक में रखा गया है। बैरक में लगे सीसीटीवी से उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
