कर रही थी मौत इंतज़ार, कुछ ही दुरी में चले गए प्राण
नैनीताल नगर पालिका का कूड़ा वाहन खाई में गिरा, एक की मौत
डीएसबी रोड पर हुआ हादसा, चालक गंभीर, एक अन्य की तलाश
नैनीताल। डीएसबी रोड में नगर पालिका का कूड़ा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल है। वाहन में एक और व्यक्ति के होने की बात सामने आने पर पुलिस उसे खाई में तलाश रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल बूचड़खाना निवासी रहमान नैनीताल पालिका में कूड़ा वाहन चलाता है और पालिका का आउटसोर्स कर्मचारी हैत करीब नौ बजे वह मेट्रोपोल में कूड़ा उतारने के बाद डीसीबी मार्ग से घर जा रहा था। इस बीच उससे मस्जिद के समीप शेरवुड निवासी शहनवाज खान ने लिफ्ट ली।कुछ दूर वाहन चला ही था कि अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। वह से गुज़र रहे युवक ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खड़ी चट्टान से कड़ी मशक्कत के बाद चालक रहमान और लहूलुहान शहनवाज खान को निकलकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शाहनवाज खान को मृत घोषित कर दिया। वाहन में तीन लोग सवार बताए जा रहे तीसरे व्यक्ति कि तलाश जारी है।
बता दे कि शेरवुड कॉलेज क्षेत्र निवासी मृतक शाहनवाज खान (55) धोबी का कार्य करता था। जिसे रात को घर आने के लिए मस्जिद तिराहे से कोई वाहन नहीं मिल रहा था अचानक कूड़ा वाहन आने से कूड़ा चालक रहमान ने उसको गाड़ी में बैठा लिया और चंद ही दूर पर कूड़ा वाहन खाई में गिर गया। और शाहनवाज खान की मौत हो गई।
