Spread the love

चल सकता है आज बागजाला अतिक्रमण अभियान

हल्द्वानी। हल्द्वानी को अतिक्रमण मुक्त  करने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग आज बागजाला में वन विभाग अभियान शुरू कर सकता है। वन विभाग ने पुलिस, प्रशासन के सहयोग से तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के अंतर्गत बागजाला में अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली है। शनिवार को अभियान चल सकता है।

विदित हो कि कुछ दिन पहले भी तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के अंतर्गत बागजाला को खाली करने के लिए पिछले सप्ताह भी जंगलात अभियान चलने वाली थी, लेकिन प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण अभियान को टाल दिया गया। इस बीच अतिक्रमण अभियान के मद्देनजर पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने इलाके में पड़ताल कर जानकारी जुटानी शुरू कर दी। वन विभाग द्वारा ड्रोन से किये गए सर्वे में देखा कि अतिक्रमणकारियो ने प्रस्ताविद चिड़ियाघर की दिवार तक अतिक्रमण कर लिया है। इसमें उनके द्वारा पक्के भवन बनाए गए हैं। अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत जंगलात ने पहले चरण में नए अतिक्रमण को हटाने की तैयारी की है जिन्हें चिह्नित कर लिया गया है। इसके बाद अन्य अतिक्रमण क्रमवार हटाये जायेंगे।


Spread the love