उत्तराखंड : तीन प्रत्याशी पर जताया दोबारा भरोसा, दो में कशमकश
भाजपा ने किये नैनीताल,अल्मोड़ा, टिहरी सीट में उम्मीदवार घोषित
हल्द्वानी। भाजपा ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर उम्मीदवार घोषित कर दिये है। घोषित की गयी तीनो सीटो में उम्मीदवार को रिपीट कर दिया हैं। किसी भी तरह का प्रयोग करने से बचते हुए पार्टी की चुनाव समिति ने कुमाऊं की अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर अजय टम्टा, नैनीताल- ऊधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट और टिहरी सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह को दोबारा प्रत्याशी बनाया है।
पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार सीट में अभी भी पेच फंसा हुवा होने के कारण पार्टी हाईकमान अभी इन सीटो में विचार कर रही है बता दे कि दोनों सीटो पर पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में प्रदेश के दो पूर्व सांसद हैं। रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार से जबकि तीरथ सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल से सांसद हैं। इसी कशमकश में अभी प्रत्याशियों के नामों को लेकर भाजपा हाईकमान द्वारा प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाना माना जा रहा है।
