Spread the love

बार एसोसिएशन के आम चुनाव

नामांकन प्रक्रिया का आज था अंतिम अवसर, कल होगी नाम वापिसी और वैध उम्मीदवारों की सूची जारी

हल्द्वानी बार एसोसिएशन के वर्ष (2024-26 ) आम चुनाव की प्रकिया आज चुनाव अधिकारी श्री दीवान सिंह अधिकारी  जी द्वारा विधिवत चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत आज चुनाव कार्यक्रम के द्वितीय दिवस नामांकन पत्र विक्रय एवम नामांकन दाखिल करने का कार्य किया गया ।

अंतिम दिवस तक अध्यक्ष पद पर मैदान में किशोर पंत , गोविंद सिंह बिष्ट के बीच सीधा मुकाबला है ।

वही उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र सोलंकी, सुनील सिंह पुंडीर, संजय कुमार, जितेंद्र सिंह बोरा , संजय कुमार ने ,

सचिव पद पर मोहन सिंह बिष्ट , संतोष कुमार नेगी , ललित मेर, जितेंद्र सिंह बिष्ट ने ,

महिला उपाध्यक्ष पद पर भगवती पलड़िया, सुलक्षणा श्रीवास्तव ने

संयुक्त सचिव पद पर योगेश कुमार लोहानी, विपिन कुमार एवं प्रदीप लोहनी ने ,

संयुक्त सचिव प्रेस मे योगेन्द्र कुमार पाठक , रविंद्र पाल सिंह तोमर, सुधांशु तिवारी ने

कोषाध्यक्ष पद पर आदित्य कुमार, चंदन बोरा ने  लेखाधिकारी पद पर राजेंद्र प्रसाद पांडे, गौरव सिंह बिष्ट ने

पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर वशीरत जहां, मो आसिफ सिद्दीकी , भरत सिंह बिष्ट ने

सदस्य पद पर पंकज कंबडवाल, मोहित पांडे, लोकेश राज चौधरी, हरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार सागर, विवेक कुमार गुप्ता, विनोद कुमार श्रीमाली ने

सदस्य (महिला) पद पर नीलू शर्मा, हिना बोरा ने नामांकन दाखिल कर दिया है ।

चुनाव दिनाक ७ मार्च को संपन्न होंगे तथा उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। दिनाक, 4 मार्च को नाम वापसी, दाखिल प्रपत्रों की जांच कर वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

    चुनाव प्रकिया संपन्न करने में भुवन गुणवंत , महेश सोराड़ी, महेंद्र सिंह, निर्मल थापा, गोकुल पनेरू, दलीप सिंह रावल किशोर जोशी, ललित मोहन जोशी, हरप्रीत सिंह बृजेश बिष्ट, सौरभ बिष्ट, द्वारा बतौर सहायक चुनाव आयुक्त सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।


Spread the love