Spread the love

हल्द्वानी संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला महिला का शव

पति चलता है टैक्सी, पति के घर से निकलते ही दे दिया घटना को अन्जाम

हल्द्वानी। अज्ञात कारणों से संदिग्ध हालात में महिला का शव घर में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

भारत सिंह निवासी कालिका कॉलोनी बिठौरिया नंबर एक टैक्सी चलने का काम करते है वह यहाँ अपनी मां और पत्नी निर्मला (33) पुलिस ने के साथ रहते है। भारत सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:40 बजे बैंक कर्मचारियों को लेने गए थे। 9:40 बजे घर से फोन आया कि निर्मला ने कमरे में फांसी लगा ली है। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस और परिजनों द्वारा निर्मला को फंदे से उतारकर सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस को अभी तक किसी भी प्रकार का शिकायत पत्र नहीं मिला है वही निर्मला के पिता ने बताया कि निर्मला की आठ साल पहले शादी हुई थी। कभी भी निर्मला द्वारा किसी भी प्रकार कि उसने कोई शिकायत नहीं की, उनकी बेटी ने फांसी क्यों लगाई इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।


Spread the love