Spread the love

सुशीला तिवारी अस्पताल में गबन का बड़ा खेल, दो की सेवा और होगी ख़त्म

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में जहां एक ओर लाखों रुपये के गबन के मामले में संलिब्ध एक आरोपी महिला कर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं। लेकिन सोचनीय विषय था कि केवल एक महिला द्वारा इतना बड़ा लाखों रुपये के गबन का स्कैम क्या किया जाना संभव है। जाँच में जिन दो कर्मचरियों को बिलिंग काउंटर से प्राचार्य कार्यालय से अटैच किया गया था। अब उन दोनों की सेवाएं भी समाप्त करने की तैयारी की जा रही है। घपले की लगातार जांच की जा रही है। इसमें एक लंबी चैन होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है।

देखने वाली बात यह है कि यदि इस मामले में फर्जी रशीद बुको का प्रयोग किया गया था, तो वो आई कहा से, और किस प्रेस में उसका मुद्रण किया गया है क्यूकी सरकारी बिल बुको का मुद्रण भी एक गैर कानून प्रकार का अपराध है प्रत्येक रसीद को देखा जा रहा है। इस घपले में और कौन कौन कर्मचारी, अधिकारी शामिल हैं, यह तो जांच का विषय है

इधर, प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि फिलहाल दो महिला कर्मचारियों को सस्पेंड करने के लिए निदेशालय को पत्र भेज दिया है।


Spread the love