Spread the love

एक करोड़ से उपर की स्मैक तस्करी, गिरफ्तार

देवभूमि जन हुंकार समाचार। ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान-एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और एसटीएफ ने हरिद्बवार में  जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश के अन्तर्राज्यीय तस्कर को एक करोड़ रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड राज्य में एसटीएफ द्वारा एक करोड़ से उपर की स्मैक के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर को थाना मंगलोर जनपद हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उत्तराखंड राज्य में ए.एन.टी.एफ. द्वारा लगभग एक करोड़  रुपए की कीमत की स्मैक के साथ की गई अभी तक की स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी है। पकड़े गए नशा तस्कर से 1.110 किलो स्मैक बरामद हुई है।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ कीएंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार क्षेत्र से अभियुक्त मोहम्मद बिन कासिम पुत्र जाफर खान निवासी ग्राम खेलम थाना अलीगंज जनपद बरेली उत्तरप्रदेश को 1 किलो 110 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ़्तार किया गया मौके से एक अन्य्अभियुक्त सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, अभियुक्त कासिम द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बरेली उत्तरप्रदेश से लेकर आया था जिसको वह थाना मंगलौर में फरार अभियुक्त सलमान को देने आया था, इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी में शामिल टीम को 10,000 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।


Spread the love