Spread the love

बेलगाम डंपर ने पंहुचा दिया अस्पताल, पत्नी की मौत, पति गंभीर

डंपर चालक मौके से फरार

घायल चंद्रपाल एमपी इंटर कॉलेज से रिटायर शिक्षक

रामनगर। रानीखेत रोड पर मंगलवार देरशाम डंपर ने स्कूटी सवार बुजुर्ग दम्पति को टक्कर मार दी। लखनपुर में हुए हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में घायल चंद्रपाल एमपी इंटर कॉलेज से रिटायर शिक्षक हैं। वह लंबे समय से रामनगर में रह रहे हैं। साल 2014 में सेवानिवृत्त हुए चंद्रपाल के दो बेटे हैं। मंगलवार शाम करीब 7 बजे मूल ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद हाल भरतपुरी निवासी चंद्रपाल अपनी पत्नी ओमवती (67) के साथ स्कूटी से बाजार जा रहे थे।

लखनपुर में सब्जी मार्केट के पास पीछे से आए डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में सड़क पर गिरी ओमवती के सिर में गंभीर चोट लग गई। उन्हें संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। मौके से डंपर का चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


Spread the love