नॉमिनेशन के दूसरे दिन भी कांग्रेस नहीं कर पायी प्रत्याशी घोषित
लोकसभा चुनाव- नैनीताल-हरिद्वार लोकसभा सीट छोड़ बाकि सीटो में पहले ही कर दिये थे घोषित प्रत्याशी
नैनीताल-हरिद्वार सीट में कसमकश
उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी , अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा, पौड़ी गढ़वाल से गणेश गोंदियाल और टिहरी से जोत सिंह गुनसोला को कांग्रेस से टिकट मिला है। हरिद्वार और नैनीताल सीट पर पार्टी अभी मंथन आज तक जारी है। नैनीताल और हरिद्वार सीट में अभी भी पेच फंसा हुआ होने के कारण पार्टी हाईकमान अभी इन सीटो में विचार कर रही है कशमकश में अभी प्रत्याशियों के नामों को लेकर कांग्रेस हाईकमान द्वारा प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाना माना जा रहा है।
जबकि भारतीय जनता पार्टी के घोषित उम्मीदवारो ने तय भी कर दी नॉमिनेशन की तारीख
कुमाऊं की अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर अजय टम्टा, नैनीताल- ऊधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट, टिहरी सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, हरिद्वार से त्रिवेन्द्र सिंह पवार और पौड़ी गढ़वाल से अनिल बलूनी को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, और सभी ने नॉमिनेशन की तारीख तक तय कर दी है।
उत्तराखंड क्रांति दल ने भी की अपने 4 उम्मीदवारो की घोषणा
बरोजगार संघ के बॉबी पवार को दिया समर्थन
नैनीताल- ऊधमसिंह नगर सीट से शिव सिंह रावत, अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर अर्जुन देव, हरिद्वार से मोहन सिंह असवाल और पौड़ी गढ़वाल से आशुतोष नेगी को उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रत्याशी बनाया है। जबकि टिहरी सीट से बॉबी पवार को समर्थन दिया गया है।
उत्तराखंड में अभी तक बाकि किसी पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार नहीं घोषित किये है। बसपा ने अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। जबकि सपा ने कांग्रेस को उत्तराखंड में अपना समर्थन दे दिया है।
