Spread the love

सरकार का वेतन कम, पकड़ा गया स्मैक के साथ सिंचाई विभाग का कनिष्ठ सहायक

छह ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

उधम सिंह नगर :- अल्मोड़ा में सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान एसआई राजेन्द्र पन्त बंडिया की ओर विजय कुमार व अजय कुमार के साथ जा रहे थे अचानक  पुलिस को देखते ही उनमे से एक व्यक्ति भागने लगा। शक होने पर पीछा  कर पुलिस ने उसे दबोच लिया जिसपर उसके द्वारा पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने आया था उसके पास कुछ नहीं है। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेश तिवारी निवासी वार्ड 9 कोटी अठवाला थाना रानी पोखरी, जिला देहरादून, हाल पता सिंचाई विभाग अल्मोड़ा में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत बताया।

पुलिस ने बताया कि उससे पास से छह ग्राम स्मैक बरामद और 7120 रुपये भी मिले। आरोपी सुरेश अपने दोस्त राजू उर्फ राजू बोरा निवासी खोलरा, अल्मोड़ा के साथ दो दिन पहले अपने दोस्त की शादी में आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Spread the love