मौत के राज को खोलने के लिए न्यायालय ने दिये थे आदेश
19 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी मौत
स्वजनों ने कहा पुलिस ने नहीं कि थी कार्रवाई, कोर्ट से मिला नयाय
केलाखेड़ा/हल्द्वानी: महिला के मौत के बाद कब्रिस्तान में दफन महिला के राज को खोलने के लिए संयुक्त टीम ने न्यायालय के आदेश पर कब्रिस्तान में दफन महिला के शव को बाहर निकलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दे कि केलाखेड़ा के वार्ड नंबर चार निवासी नफीसा पत्नी गुलाम हुसैन की 19 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजनों ने नफीसा के शव को दफन कर दिया था। है। वहीं मृतका के स्वजनों ने केलाखेड़ा थाने में महिला की हत्या करने का आरोप लगा तहरीर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद मृतका के भाई मोबिन अली ने कोर्ट में शिकायत देकर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने तथा केस दर्ज करने की मांग की थी।
कोर्ट के आदेश के बाद बीती 13 मार्च को केलाखेड़ा पुलिस ने आरोपी पति गुलाम हुसैन, बेटी निशा और गांव बहादुर का माजरा थाना स्वार रामपुर उप्र निवासी सीमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। न्यायालय के आदेश पर रविवार को संयुक्त टीम ने केलाखेड़ा के कब्रिस्तान में पहुंचकर लोगों के विरोध के बीच कब्रिस्तान में कब्र से महिला के शव को बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद महिला की मौत का राज खुलने की सभावना जताई जा रही है।
