24 घंटे के अंदर ही बदला प्रत्याशी
मौजूदा सांसद एसटी हसन का टिकट कटा
नामांकन दाखिल करने में दिन भर भ्रम और उहापोह की स्थिति
अंतिम दिन सपा ने मुरादाबाद में बदला प्रत्याशी, रामपुर में दो का नामांकन
रामपुर/मुरादाबाद :- पहले चरण के चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को रामपुर सीट से दो उम्मीदवारों और मुरादाबाद से रुचि वीरा ने सपा के दूसरे उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया। रुचिवीरा भी सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की करीबी हैं। इस तरह दोनों ही सीटों पर खुद को सपा प्रत्याशी बताकर दो-दो उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने से दिन भर भ्रम और उहापोह की स्थिति बनी रही।
बता दे कि बुधवार जहां पूर्व में लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके आसिम राजा ने खुद को सपा उम्मीदवार बताते हुए नामांकन दाखिल किया। वहीं, यही दावा करते हुए मोहिबुल्लाह नदवी ने भी पर्चा दाखिल कर दिया। उधर, मुरादाबाद में पार्टी नेता रुचि वीरा के सपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने के बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। इससे पहले, मंगलवार को मुरादाबाद से मौजूदा सपा सांसद एस. टी. हसन ने भी सपा उम्मीदवार के रूप में ही नामांकन दाखिल किया था। रामपुर से सपा प्रत्याशी नदवी ने नामांकन दाखिल कराया ।नदवी दिल्ली के संसद मार्ग पर स्थित जामा मस्जिद के इमाम हैं
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने इस बताया कि मुरादाबाद से मौजूदा सांसद एस टी हसन का टिकट काट दिया गया है और उनके स्थान पर बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा रामपुर से मुहिबउल्ला नदवी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्व में दोनों सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर कुछ संशय की स्थिति थी लेकिन बाद में उसे ठीक कर लिया गया है।
