Spread the love

काली स्विफ्ट में मिली बड़ी रकम, जब्त

32,30,000 रुपये के नहीं दिखा पाए वैध कागजात

काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस टीम ने बुधवार को एक कार से तैतीस लाख रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों लोगों ने पैसा अपनी कंपनी का बताया जबकि वह इस रकम का कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सके।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को आई0टी0आई0 पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में धनराशि आ रही है। मुखबिर की सूचना पर थाना आई0टी0आई0 पुलिस द्वारा आईजीएल फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरूद्वारा के पास मुख्य सड़क पर चैकिगं के दौरान एक काले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK 18 G 4005 जिसमे कुल 03 व्यक्ति सवार थे।

सीओ अनुषा बड़ोला ने बताया कि आईटीआई पुलिस को सूचना मिली कि एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में लाखों की रकम ले जाई जा रही है। इस पर आईजीएल फैक्टरी रोड स्थित दोहरी परसा गुरुद्वारा के पास उत्तराखंड नंबर की कार को रोका जिसमें तीन लोग सवार थे।कार की तलाशी लेने पर डेशबोर्ड से 33,00,000 रुपये बरामद हुए। उन्होंने बताया कि वे सभी सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर स्थित एक कंपनी में काम करते हैं और वह पैसा उनकी कंपनी का है जिसे वह जमा करने के लिए जा रहे थे।

सीओ ने बताया कि कार सवार तीनों लोग बरामद की गई धनराशि के संबंध में कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सके। मौके पर इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाकर बरामद धनराशि के संबंध में कार्रवाई की जा रही है। सीओ अनुषा बड़ोला ने बताया कि रकम जब्त कर ली है। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सीओ ने कहा कि कार सवार लोगों ने बताया कि चेकिंग के डर से उन्होंने कार के डेशबोर्ड में 30 लाख रुपये रखे थे। इस दौरान बाजपुर से एफएसटी टीम को बुलाया गया और कार से 500 रुपये के कुल 6460 नोट 32,30,000 रुपये, 200 रुपये के 250 नोट 50,00 रुपये, 100 रुपये के 200 नोट 20,000 रुपये कुल 33 लाख रुपये बरामद किए गए।


Spread the love