Spread the love

महिला वन आरक्षी के साथ अभद्रता/अश्लील हरकतें, रेंजर निलंबित

कालागढ़ टाइगर रिजर्व से रहेंगे संबद्ध

रामनगर:- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में तैनात महिला वन दरोगा से छेड़छानी के मामले में शुक्रवार को रेंजर अजय कुमार ध्यानी को निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक की ओर से यह कार्रवाई की गई है। साथ ही निलंबन के बाद रेंजर अजय कुमार ध्यानी इस दौरान कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन के कार्यालय में संबद्ध रहेंगे।

विदित हो कि 29 मार्च को ढेला रेंज में तैनात ढेला रेंजर अजय कुमार ध्यानी पर महिला वन दरोगा ने आरोप लगाया था कि 28 मार्च को आरोपी रेंजर नशे की हालत में उसके पास आए और उसके साथ अभद्रता और गन्दी हरकतें करने लगे। विरोध करने पर गाली गलौज करने लगे। शाम अधिक होने के कारण महिला ने घटना की शिकायत दूसरे दिन उच्चाधिकारियों से की थी। इस मामले में सीटीआर निदेशक द्वारा पांच सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है। है। प्रमुख वन संरक्षक ने अपने आदेश में कहा कि जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सीटीआर निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि यह गंभीर प्रकरण है, जिसकी जांच कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की आंतरिक परिवाद समिति की ओर से की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आए तथ्यों और समिति की संस्तुति के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, ताकि प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके।


Spread the love