सट्टा बना रहा है करोड़पति
उत्तराखंड लोहाघाट के युवक ने जीते दो करोड़
लगती जा रही है सट्टे की लट
लोहाघाट/हल्द्वानी। आईपीएल में सट्टे द्वारा उत्तराखंड के लोग dream11 में करोड़पति बन रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खेले गए चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के मैच में बाराकोट ब्लॉक के दीवान सिंह रातों-रात बने करोड़पति बन गए।
दीवान ने खेले गए चेन्नई व हैदराबाद के मैच में dream11 में मात्र 39 रुपए लगाए थे। मैच में दीवान सिंह की बनाई हुई टीम पहले नंबर पर आ गई और दीवान ने एक झटके में 2 करोड रुपए जीत लिए।
बता दे की दीवान सिंह दिल्ली में एक होटल में जॉब करते हैं। जब दीवान सिंह करोड़पति बने तो इसकी जानकारी उन्होंने अपने दोस्तों को दी। करोड़पति बनने पर दोस्तो और परिवार के लोगों ने भी उनको बधाई दी।
वही दूसरी तरफ कहे तो देश में बड़ी-बड़ी कंपनी अलग-अलग एप के जरिए सट्टे का व्यापार कर रही है। लेकिन सोचनीय विषय यह है की आखिर यह सट्टे का व्यापार किस प्रावधान के अनुसार चल रहा है।

