आज से तीन दिन चलेगा बुजुर्ग-दिव्यांग वोटर मतदान
दूसरे चरण में नहीं कर पाए मतदान तो रह जायेंगे अपने मतदान से वंचित
नैनीताल जिले में करेंगे 1556 बुजुर्ग-दिव्यांग अपने मत का प्रयोग
नैनीताल जिले में शामिल है 139 मतदाता पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के
नैनीताल/ जिले में आज से घर पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया शुरू होगी। नैनीताल जिले में कुल 1556 बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाता है जिन्हें यह लाभ मिलने जा रहा है जिनमे 85 वर्ष से अधिक आयु के 1076 और 480 दिव्यांग मतदाता घर से वोट देंगे।
बुजुर्ग-दिव्यांग मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा 120 टीमें बनाई गई हैं। जिसमे रामनगर में 14, लालकुआं में 14, हल्द्वानी में 17, कालाढूंगी में 17, भीमताल में 34 और नैनीताल में 24 टोलिया है। बुजुर्ग-दिव्यांग जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उसमे रामनगर में 69, लालकुआं में 161, हल्द्वानी में 125, कालाढूंगी में 337, भीमताल में 218 और नैनीताल में 166 मतदाता हैं। वहीं विधानसभा रामनगर में 70, लालकुआं में 84, हल्द्वानी में 51, कालाढूंगी में 49, भीमताल में 137, और नैनीताल में 89 दिव्यांग मतदाता हैं। आठ से दस अप्रैल तक मतदान का पहला चक्र होगा। इनमें कोई मतदाता छूट जाएगा तो 11 से 13 अप्रैल दूसरे चक्र में वोट डलवाया जाएगा। यदि इस चक्रों में कोई मतदाता किन्ही कारणों से मत का प्रयोग नहीं कर पाता तो वह मतदान से वंचित रह जायेगा। बुजुर्ग-दिव्यांग के मतदान हेतु टोलिया घर-घर जाकर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराएगी।
एआरओ एपी वाजपेयी ने बताया कि सोमवार से पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग होनी है। इस संबंध में बैठक कर पार्टियों को रूट चार्ट दिया है। साथ ही प्रत्याशी निर्धारित प्रारूप में अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं जो मतदान प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं। प्रत्येक टीम में पोस्टल अधिकारी-एक व पोस्टल अधिकारी-दो, एक माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा कर्मी रहेंगे।
