धमाके के साथ फटा मोबाइल, मोबाइल बना बम
हादसे का शिकार हुआ श्रमिक झुलसा, तहरीर
रुद्रपुर। आये दिनों मोबाइल के फटने से सम्बंधित सूचनाये प्राप्त होती रहती है मोबाइल का अधिक गरम होने पर प्रयोग करना, चार्जिंग में मोबाइल का प्रयोग करना। ऐसा ही एक मामला शनिवार रुद्रपुर में घटित हुआ जिसमे श्रमिक की जेब में रखा मोबाइल फटने से उसकी टांग झुलस गई। इस संबंद में श्रमिक ने पुलिस को मोबाइल कंपनी के खिलाफ तहरीर सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। भी कही।
सनसिटी कॉलोनी वार्ड नंबर 25 निवासी महेश पाल पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करते हैं। प्राप्त सूत्रों के अनुसार शनिवार को महेश कंपनी बस से ड्यूटी के लिए निकले और कंपनी के गेट में पहुचे ही थे कि उनके जेब में रखे मोबाइल फोन से धुआं निकलने लगा जेब से धुआं निकलता देख महेश जैसे ही मोबाइल निकलने लगे तब तक मोबाइल फट गया जिससे वह जख्मी हो गया।
रविवार को थोड़ी ठीक होने के बाद महेश मोबाइल कंपनी के खिलाफ शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा जहां से उसे सिडकुल चौकी भेज दिया गया। सिडकुल चौकी में उसने मोबाइल कंपनी के खिलाफ तहरीर ले ली। वही महेश का कहना है कि वह मोबाइल कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में भी जायेगा।
