Spread the love

शीशमहल निवासी तनुज पाठक ने हल्द्वानी का बड़ाया मान

शुभकामनाएँ देने पहुंचे हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश

संवाददाता – मतलुब अहमद  

यूपीएससी परीक्षा में 72वी रैंक लाने वाले हल्द्वानी, शीशमहल निवासी तनुज पाठक को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने घर जाकर दी शुभकामनाएँ।

यूपीएससी परीक्षा में 72वी रैंक हासिल करने पर आज हल्द्वानी, शीशमहल निवासी तनुज पाठक को हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुमित हृदयेश ने उनके निवास पर जाकर उनका मुंह मीठा कराकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विधायक ने कहा तनुज ने हल्द्वानी का नाम पूरे उत्तराखण्ड के साथ देश में गौरवान्वित किया है। आज ऐसे युवाओं की देश को जरुरत है। जो आने वाले समय में देश के कर्णधार बनेंगे। उन्होंने तनुज के माता पिता, गुरुजनों की भी प्रशंसा की। इस मौके पर पुष्पा सम्मल, दिवेश तिवारी, हर्ष मनकोटी आदि मौजूद थे।


Spread the love