Spread the love

नशे के रोकथाम में प्रशासन नाकाम, शहर में  हो रहा नशे का बड़ा कारोबार

नशे की लत बना रही है नव युवकों को गुनहगार

नशे की लत के कारण कर डाली ‘करोड़पति’ ने सुशीला तिवारी अस्पताल में चोरी

परचून की दुकान, जिम और करोड़ों की संपत्ति का मालिक है अरुण

हल्द्वानी | शहर में नशे पर प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम रहा है। बड़े बड़े सफेदपोश तस्कर शहर में नशे के कारोबार को प्रशासन की निगाहों के निचे कर रहे है। नशे की लत उनके सर में इस कदर हावी हो रही है कि किसी भी हद तक नव युवक चले जा रहे है। और मुल्जिम बनते जा रहे है। जिसके फलसवरूप अनेको परिवार बर्बाद हो रहे है। ऐसा ही मामला सुशीला तिवारी अस्पताल में देखने को मिल रहा है, जहा से डॉक्टरों का सामान करोड़ों की संपत्ति के मालिक युवक द्वारा नशे की लत होने के कारण चुरा लिया गया।

बता दे कि मेडिसिन विभाग के डॉक्टर राहुल सिंह ने 22 अप्रैल को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि किसी ने इमरजेंसी और मेडिसिन विभाग के डॉक्टर रूम से लैपटॉप, मोबाइल सहित कई सामान चोरी कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी की फुटेज भी उपलब्ध कराई थी। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि चोर ने डॉक्टर के कपड़े पहन रखे हैं और साथ ही चेहरा भी ढक रखा है।

कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच मेडिकल चौकी के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को सौंपी। पुलिस के सीसीटीवी एक्सपर्ट हेड कांस्टेबल इसरार अहमद ने 30 सीसीटीवी की फुटेज की जांच की। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बुधवार को बहुउद्देशीय भवन में चोरी का खुलासा किया। बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मानपुर पश्चिम देवलचौड़ हल्द्वानी निवासी अरुण पाठक (34 को पकड़ा।

चोरी के मामले में पकड़ा गया अरुण दो भाई हैं। उसकी अभी शादी नहीं हुई है। परिवार के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। साथ ही परचून की दुकान और जिम भी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए उसके पास रुपयों की कमी होने लगी थी। घटना के दिन चोरी करने के लिए उसने डॉक्टर का एप्रेन भी चुराया था। चोरी के बाद वह एचएन इंटर कॉलेज के पास पहुंचा, जहां उसने अपना एप्रेन फेंक दिया और बाइक से घर चला गया। चोरी करने से पहले घटना के दिन सुबह ही वह अस्पताल में पहुंच गया था। जहां उसने रेकी भी की। बाद में उसने बाइक एचएन इंटर कॉलेज के पास खड़ी कर दी और चोरी करने के लिए पैदल की अस्पताल पहुंच गया। उसके घर से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।


Spread the love