Spread the love

90 पुलिस कर्मियों के प्रथम बैच ने हल्द्वानी में ली “भारतीय न्याय संहिता” की विस्तृत जानकारी

 पूर्ण किया 05 दिवस का प्रशिक्षण

भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता तथा साक्ष्य अधिनियम में संशोधन कर देशभर में नई कानूनी प्रावधानों से संग्रहित “भारतीय न्याय संहिता” लागू होने जा रही है।

जिसके लिए पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशों के अनुपालन में श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के पर्यवेक्षण में 30.04.2024 से हल्द्वानी मीटिंग हॉल में नैनीताल पुलिस के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में अलग–अलग इकाइयों, थानों में नियुक्त पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग प्रोग्राम में उत्तराखंड पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से आए मास्टर ट्रेनर तथा अभियोजन विभाग के अभियोजन अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इस संदर्भ में आज प्रथम बैच के 90 पुलिस कर्मियों ने 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण कर लिया है। अब 06.05.2024 से दूसरे बैच को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय से नामित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा भारतीय न्याय संहिता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है:–

▪सहायक अभियोजन अधिकारी श्री आशीष गुप्ता।
▪उपनिरीक्षक श्री प्रताप सिंह नेगी।
▪उपनिरीक्षक श्रीमती आशा पंचम।
▪प्लाटून कमांडर श्री श्याम पाल सिंह रावत।


Spread the love