Spread the love

वर्क फ्रॉम होम के झांसे में आई महिला ने गवा दिये लाखों रूपये

उत्तराखंड में हो रहे साइबर ठग सक्रिय

हरिद्वार। हरिद्वार के रुड़की में एक महिला को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर साइबर ठग ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जिन फोन नंबरों, टेलीग्राम ग्रुप और बैंक खातों की जानकारी मिली है उनके बारे में पुलिस जांच करेगी। उप निरीक्षक शशि भूषण को मामले की जांच सौंपी गई है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित दुर्गा कॉलोनी निवासी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी के पास एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने पत्नी को वर्क फ्रॉम होम करने का ऑफर दिया था। साथ ही बताया था कि काम करने की एवज में कंपनी की ओर से उन्हें मुनाफा और वेतन भी दिया जाएगा। बताया कि पत्नी उसके झांसे में आकर काम करने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद कॉल करने वाले ने पत्नी को एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया।

जिसमें काफी सदस्य शामिल हुए और छह ग्रुप बने थे। वर्क फ्रॉम होम के काम भी बताए गए थे। पीड़ित के मुताबिक 1 मई और 2 मई के दिन पत्नी से ऑनलाइन फ्रॉड हुआ था। इस बीच कुछ जरूरी कागजी कार्यवाही और शुल्क के नाम पर पैसे लिए गए। बातों में उलझा कर विभिन्न बैंक खातों में 8.20 लाख की रकम ट्रांसफर कर ली।  साइबर ठग तक पहुंचने के लिए पुलिस साइबर सेल और बैंक की मदद से मामले की जांच पड़ताल करेगी।इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


Spread the love