Spread the love

ब्रह्ममुहूर्त में प्रातः छह बजे खुल गए बदरीनाथ धाम के कपाट,

20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

बड़ी संख्या में पहुचे दर्शनार्थ तीर्थयात्री

उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज रविवार प्रातः छह  बजे ग्रीष्मकालीन दर्शनार्थ श्रद्वालुओं के लिए खुल गये है। इसके लिए मंदिर को श्री बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति, ऋषिकेश के सहयोग से पुष्पों से भब्य रूप से सजाया गया है। कल रात्रि से ही मंदिर को सजाने का कार्य चल रहा था। इतना ही नहीं, बड़ी संख्या में तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये है और यह क्रम जारी है।

वैदिक मंत्रोच्चार और श्री बद्री विशाल लाल की जय के नारों के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए। इस समय 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे। इससे पहले ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के बाहर गणेश पूजन हुआ। इसके बाद पुजारियों ने द्वार पूजा की। मंदिर का कपाट तीन चाबियों से खोला गया।

कपाट खुलते ही पहले दर्शन अखंड ज्योति के हुए। यह 6 महीने से जल रही है। इसके बाद बद्रीनाथ पर चढ़ा हुआ घी से बना कंबल हटाया गया। जो 6 महीने पहले कपाट बंद होने के समय भगवान को ओढ़ाया जाता है। इस कंबल को प्रसाद रूप में बांटा जाएगा। मंदिर के कपाट पिछले साल 14 नवंबर को बंद हुए थे।

विदित हो कि 10 मई को पहले ही राज्य के अन्य तीन धाम श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री के कपाट  खुल चुके हैं।


Spread the love