Spread the love

सिविल सेवा से देश सेवा करना चाहतीं है जसजिया

हल्द्वानी शहर के प्रमुख समाजसेवी  बनवीर सिंह की बेटी जसजिया कौर के स्कूल का नाम रोशन किया प्राप्त किए 91.4 प्रतिशत अंक

आज सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी किए जिसमे  हल्द्वानी कुसुमखेड़ा स्थित डीएवी स्कूल की छात्रा है जसजिया ने कक्षा 12वीं में 91.4 % नंबर लाकर स्कूल का और हल्द्वानी शहर का नाम रोशन किया जसजिया कौर के पिता बनवीर सूरी समाज सेवी है और माता सुमनप्रीत कौर गृहणी है। जसजिया कौर आर्ट्स ग्रुप की छात्रा है भविष्य में सिविल सर्विस में जाकर समाज और देश की सेवा करना चाहती है उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता पिता गुरुजनों को दिया


Spread the love