रामगढ़ के देवद्वार विद्यालय को यथास्थित रखकर शिक्षा की उचित व्यवस्था करने की मांग
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र प्रेम पथिक जी के नेतृत्व में प्रकृति प्रेमी जगदीश चन्द्र (जीतू) एवं ऋषभ कुमार ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्य प्रशानिक अधिकारी श्रीमती किरन पवार जी को रामगढ़ के देवद्वार विद्यालय को यथास्थित रखकर शिक्षा की उचित व्यवस्था करने की माग को लेकर ज्ञापन दिया।
देवद्वार विद्यालय में अनेको गांव भियालगाव, सुरालगाव, बड़ेत, किलोर, बजूठिया, ध्वेती, सीमायल, सिनौली, हरीनगर अन्य आदि गांव से बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है सभी गावो के जनप्रतिनिधियों ने देवद्वार विद्यालय के नथुवाखान मर्ज होने पर नाराजगी जताई, सभी गावो के जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन में मोहर लगाकर सहयोग किया और सरकार द्वारा अगर इस विद्यालय को नथुवाखान विद्यालय में मर्ज किया गया तो हम समस्त जनप्रतिनिगण एवं क्षेत्र की समस्त जनता इसका खुकर विरोध कर आन्दोलन करने को बाध्य होगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होगा।
