Spread the love

वोट देने से न छूटे वोटर

भारतीय जनता पार्टी बागेश्वर नगर मंडल बैठक संपन्न

आज पार्टी जिला कार्यालय में श्रीमान इंद्र सिंह फर्स्वाण की अध्यक्षता में एक नगर मंडल की बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रत्येक 11 वार्डों से संयोजक एवं सहसंयोजक बुलाए गए थे जिसमें वार्ड पर विस्तार से चर्चा हुई नए वोटरों को जोड़ने का काम किया गया किसी भी वोटर वोट देने से न छूटे इस पर वार्ड वाइज चर्चा हुई प्रत्येक बूथ में जिन लोगों को 18 साल पूरे हो गए हैं।

उनको जोड़ने का प्रयास किया गया कभी भी नगर निकाय के चुनाव संपन्न हो सकते हैं सभी कार्यकर्ताओं से हर समय तैयार रहने को कहा गया इसमें निम्न लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।

श्रीमान महेश खेतवाल  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपा आर्य, मथुरा प्रसाद  नगर अध्यक्ष रमेश तिवारी, गोविंद सिंह बाफिला  नगर महामंत्री संजय नेगी, विक्की सुयाल, महिपाल चौधरी, सुनीता टम्टा, अंकित नगर कोटी, धीरेंद्र परिहार जिला मीडिया प्रकाश शाह वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the love