खण्ड शिक्षा अधिकारी को ब्लॉक में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराते शिक्षक संघ के पदाधिकारी
जिला कार्यकारिणी रा०शि० संघ नैनीताल एवं ब्लॉक कार्यकारिणी रा० शि०संघ ओखलकाण्डा की एक महत्वपूर्ण बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुलोहिता नेगी के साथ खण्ड शिक्षा कार्यालय ओखलकाण्डा में आहूत की गयी। बैठक में वक्ताओं ने ब्लॉक में कार्यरत शिक्षकों के समस्याओं में सम्बन्ध में चर्चा की जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उनके स्तर से सभी का समाधान का आश्वासन दिया गया
इस बैठक में सर्वसम्मति से ब्लॉक की किसी भी प्रकरण का संज्ञान खण्डशिक्षा अधिकारी अथवा ब्लॉक कार्यकारिणी के पास पहुंचाने के बजाय मीडिया, अखबार के माध्यम से सामने लाने की निन्दा की गयी, क्योंकि इस प्रकार के प्रकरणों से ब्लॉक शिक्षा विभाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यदि किसी भी प्रकरण पर कोई खबर सम्बन्धित द्वारा नहीं दी जाती है तो तत्काल उसका खण्डन किया जाना चाहिए।
बैठक में जिलाध्यक्ष डा विवेक पाण्डेय, मंत्री नमिता पाठक, संयुक्त मंत्री त्रिलोक ब्रजवासी, गिरीश काण्डपाल, ब्लाक अध्यक्ष हेम जोशी, ब्लॉक मंत्री भाष्कर चन्द्र पाण्डे संरक्षक ललित लोहनी, नरेन्द्र भाकुनी, प्रकाश जोशी, विनोद कुमार, मधुर पन्तोला. सुभाष यादव आदि शामिल रहे ।
