Oplus_131072
Spread the love

दो गांव के समीप खाई में गिरी कार

कार में सवार 12 लोग हुए घायल

Oplus_131072

नैनीताल। नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की कार दो गांव के समीप खाई में गिरी। कार में 5 बच्चे और 7 वयस्क महिला पुरुष थे। सभी घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी रैफर किया गया है।

Oplus_131072

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से नैनीताल घूमने आए पर्यटक अपनी महिंद्रा कार संख्या यू.पी.42 ए. यू. 4444 से नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में जा रहे थे।

अचानक दो गांव के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में 12 लोग सवार थे। जिसमें से पांच बच्चे और 7 वयस्क महिला और पुरुष थे।

सभी पर्यटक नैनीताल व आसपास घूमकर लौट रहे थे, जब ये हादसा हो गया। दोपहर हुए इस हादसे के बाद ज्योलिकोट के चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रैस्क्यू किया।


Spread the love