राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख, धारी नैनीताल के बच्चों ने दिया पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिया नागरिकों, दुकानदारों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश
स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र के अध्ययन के लिए किया भ्रमण
राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख, धारी नैनीताल के सीनियर कक्षा के बच्चों के द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय पर्यटन स्थल पाटा पोखरी के भ्रमण के साथ-साथ स्थानीय गांव च्यूरीगाड़,पुटगांव, पोखरी एवं पाटा क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने एवं एकल उपयोग में आने वाले प्लास्टिक को निर्धारित डस्टबिन में ही डालने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम संयोजक गौरी शंकर काण्डपाल के नेतृत्व एवं विज्ञान शिक्षक पुष्पेश सांगा एवं लक्ष्मी पांडे के साथ 62 बच्चों की टीम पर्यावरण संरक्षण एवं स्थानीय पारिस्थितिकीय तंत्र के अध्ययन, ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण, जन जागरूकता प्रचार प्रसार कार्यक्रम के लिए गए।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा स्थानीय गांव च्यूरीगाड़,पुटगांव, पोखरी एवं पाटा क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों को पर्यावरण के प्रति अपने सामूहिक कर्तव्य के निर्वहन करने के प्रति जागरूक किया गया।
बच्चों के द्वारा स्थानीय ग्रामीण अंचल की पगडंडियों च्यूरीगाड़ बाजार एवं पाटा पोखरी मंदिर परिसर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को उठाकर डस्टबिन में डाला गया, जिसके अंतर्गत लगभग 10 कट्टे कूड़ा एकत्र किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक साथियों पुष्पेश सांगा तथा लक्ष्मी पांडे के द्वारा ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए उन्हें पर्यावरण को समृद्ध रखना और प्लास्टिक के काम से कम उपयोग करने के प्रति जागरूक किया।
इस कार्य में कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के कला वर्ग के बच्चों के द्वारा आंचलिक संस्कृतिक गीतों, पर्यावरण संरक्षण के गीत उनकी प्रस्तुति देते हुए संपूर्ण पर्यावरणीय शैक्षिक भ्रमण के अभियान में भरपूर सहयोग प्रदान किया गया।
