पतलोट से दो किलोमीटर पहले खाई में गिरी मैक्स, पांच लोगों की मौत
आंधी तूफान व ओलावृष्टि की वजह से हादसा होने की जताई जा रही है संभावना
हल्द्वानी। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक से बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में वहां खाई में गिर गया। जिसमें सवार पांच लोगों की मौत होना बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पटलोट सड़क मार्ग पर यह हादसा हुआ है जिसमें मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिरी है जिसमें सवार लोगों में से पांच लोगों की मौत होना बताया जा रहा है। आज बुधवार शाम को वाहन संख्या UK04TA4243 बोलेरो हल्द्वानी से सवारी लेकर पतलोट देवली जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पतलोट से दो किलोमीटर पहले अनरबन के पास में सवारी से भरी गाड़ी लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची लोगों ने बताया कि आंधी तूफान व ओलावृष्टि की वजह से हादसा होने की संभावना है।
स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें तीन बच्चे बताए जा रहे हैं. पुटपूड़ी देवली निवासी ड्राइवर भुवन भट्ट की मौत की सूचना है।
जबकि पांच गंभीर घायलों को राजकीय चिकिसालय ओखलकांडा में उपचार के लिए ले जाया जा रहा है। मृतकों को खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच रहा है।
