अल्मोड़ा बिनसर के जंगल में आग बुझाने गये चार लोगों की आग में जलने से मौत
अल्मोड़ा: पहाड़ो में जंगल में आग लगने की घटना की खबर लगातार आ रही है इसे वन विभाग की नाकामी कहे या लापरवाही, जहा वनों को फायर सीजन में आग से बचाने के लिए पानी की तरह पैसा खर्च किया जाता है यदि वन विभाग द्वारा यह पैसा सही तरीके से खर्च किया जाता तो इन घटनाओ को रोका जा सकता था। आखिर फायर सीजन में वनों को आग से बचाने के लिखे आया पैसा जाता कहा है सोचनीय विषय हैं।
आज अल्मोड़ा के जंगलो से एक बड़ी खबर सामने आई है जहा बिनसर के जंगल में आग बुझाने गये चार लोगों की आग में जलने से मौत हो गयी। जबकि चार लोगों गम्भीर रूप से झुलस गये। हादसे में वन विभाग का वाहन भी जल गया। गंभीर रूप से झुलसे घायलों को बेस अस्पताल लाया गया। जहां पर झुलसे लोंगो इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है की 1 ब्यक्ति 80% चल चुका है। जबकि अन्य 3 वन कर्मी 45% झूलस चुके हैं। जिन लोंगो की मौत हुई हैं उसमें वन विभाग के फायर वाचर, 1 पीआरडी जवान और 2 ग्रामीण शामिल हैं।
