Spread the love

हाथ की मेंहदी मिटने से पहले मिट गया  सुहाग, कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, एक हप्ते पहले हुई थी शादी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में आज दर्दनाक हादसा हो गया यहां कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद जिला मुख्यालय भेज दिया है। जान गंवाने वाले दो युवकों में एक युवक की शादी एक हफ्ते पहले ही हुई थी। इधर घटना की सूचना पर पीड़ितों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, द्वाराहाट के विजयपुर निवासी पंकज रौतेला (26) पुत्र श्याम सिंह, धीरज रौतेला (27) पुत्र स्व. देवेंद्र रौतेला, महेंद्र सिंह राणा (21) पुत्र पूरन सिंह, देवेंद्र राणा (26) पुत्र बहादुर सिंह, नीरज रौतेला (32) पुत्र श्याम सिंह और पंकज रौतेला (27) पुत्र विशन सिंह रविवार सुबह घर से कौसानी के रुद्रधारी मंदिर में दर्शन करने के लिए सोमेश्वर निकले। मंदिर में दर्शन के बाद सभी युवा सोमेश्वर के पास कोसी नदी में नहाने चले गए। गहराई का सही परिणाम न होने से दो युवक डूबते चले गए। दोनों के गुम होने से चीख पुकार मच गई। साथ ही अन्य युवाओं ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन डूबते युवाओं को बचा नहीं सके।

युवक की पहचान पंकज रौतेला 25 पुत्र श्याम सिंह रौतेला व धीरज रौतेला 26 पुत्र नर रौतेला के रूप में हुई है। दोनों विजयपुर, द्वाराहाट के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। पंचायतनाम की कार्यवाही पूरी कर शवों को सुरक्षित करने के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।


Spread the love