Spread the love

यूथ कांग्रेस के गदरपुर विधानसभा अध्यक्ष को दिनदहाड़े मारी गोली , बाइक में सवार थे अपराधी

पैर को चीरते हुए निकली गोली, कैमरे में कैद हुई घटना

रुद्रपुर। शहर के मुख्य बाजार में मोबाइल पर बात कर रहे यूथ कांग्रेस के गदरपुर विधानसभा अध्यक्ष पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी। हादसे में एक गोली उनके दाहिने पैर को चीरते हुए निकल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से बाइक पर फरार हो गए। युवक को आनन-फानन निजी और जिला अस्पताल में ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है। पूरी घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत सिंह निवासी गदरपुर के वार्ड नंबर दो स्थित शिशु मंदिर रोड  हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। उनके पास यूथ कांग्रेस के गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी है। प्रशांत का काशीपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास सी लिंक ओवरसीज नाम से आइलेट्स संस्थान है। बृहस्पतिवार दोपहर ढाई बजे प्रशांत अपने भाई सत्यम के साउथ एक जमीन का स्टांप बनवाने के लिए गांधी पार्क के पास एक दुकान के पास कार से पहुंचे थे। कार से उतरकर प्रशांत दुर्गा मंदिर धर्मशाला के पास मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे और सत्यम कार पार्क कर रहा था।

इसी बीच बाजार की तरफ से बाइक सवार दो युवक प्रशांत के पास पहुंचे थे और दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा था। बदमाश के इरादे भांपकर प्रशांत थोड़ा दूर हुआ तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उतरकर प्रशांत पर पिस्टल से दो गोलियां दाग दीं। इसके बाद दोनों आसानी से फरार हो गए। दो गोली लगने के बाद प्रशांत सड़क पर गिर गए। इसी बीच कार पार्किंग कर रहा छोटा भाई सत्यम वहां पहुंचा और घायल प्रशांत को आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए काशीपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया। निजी अस्पताल में इलाज के बाद प्रशांत को जिला अस्पताल ले जाया गया।  इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। प्रभारी कोतवाल जगदीश ढकरियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। सूचना पर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मौका मुआयना करने के साथ ही अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

घटनास्थल के पास एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को चिह्नित करने में जुटी है। घायल के पिता ने बताया कि बेटे के कूल्हे और दाहिनी टांग के नीचे गोली लगी है। दिनदहाड़े गोलीकांड की सूचना से पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिसकर्मियों के साथ व्यापारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्गा मंदिर धर्मशाला के ठीक सामने से 32 बोर के दो खोखे भी जब्त किए। एक खोखा तो सड़क पर पानी भरे गड्ढे में था।

इसे पुलिस ने गड्ढे से पानी साफ कर कब्जे में लिया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने दिनदहाड़े हुई घटना को चिंताजनक करार दिया। कहा कि बदमाश बेखौफ होकर आए और युवक को गोली मारकर चले गए। यह कानून व्यवस्था के लिहाजा से अच्छा संकेत नहीं है। कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले जल्द पकड़े जाएं।


Spread the love