भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा दिल्ली में नीट पेपर लीक मामले को लेकर किया संसद घेराव
भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा दिल्ली में नीट पेपर लीक मामले को लेकर संसद घेराव किया गया । जिसमें हल्द्वानी युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विशाल सिंह भोजक के नेत्रत्व में सैकड़ों युवा दिल्ली पहुँचे और संसद घेराव कार्यक्रम में सहभाग्यता निभाई । विशाल सिंघ भोजक ने कहा की आज हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बी वी जी के आवाहन पर और अपने प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान जी व प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर जी के नेत्रत्व में आज संसद घेरने पहुँचे हैं
भोजक ने कहा की भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । सरकार बने हुए अभी कुछ ही दिन हुए है और युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता इस सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर हैं और नीट पीड़ितों के साथ खड़ा हैं और उनकी लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हैं।
इस दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल पंथ , ब्लाक अध्यक्ष जितु बिष्ट , एनएसयूआई प्रदेश सचिव अक्षत पाठक, संजय जोशी , अशोक विश्वास , नीरज आर्य , राहुल रावत , जोजो , भवन जोशी , मनोज नेगी , दक्षु बिष्ट , सुशील कनवाल , तनिशक भट्ट ,आदी लोग उपस्थित थे।