Spread the love

नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को विभिन्न संगठनो ने दी विदाई

कल शिक्षा भवन भीमताल में सोनी जी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित सभी कर्मचारियों का कहना था कि जिस कर्मठता के साथ सोनी जी ने शिक्षा  विभाग में अपनी सेवा दी वह  सराहनीय था तथा विभाग को उनके रिटायर्ऐमेंट के बाद उनकी  कमी हमेशा  महसूस होगी।

विदाई समारोह के इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) हर्ष बहादुर चन्द, खण्ड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, केना चौहान सहित राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट,  जिला मंत्री नमिता पाठक, जनपरद संरक्षक रेखा धानिक, उपाध्यक्ष गिरीश जोशी व संगीता जोशी , संयुक्त मंत्री त्रिलोक चन्द्र ब्रजवासी , संगठन मंत्री गिरीश कांडपाल, मनीष त्रिपाठी एवं रश्मि पांडे, ऑडिटर डॉo हिमांशु पांडे, मीडिया प्रभारी गौरी शंकर कांडपाल, सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं शिक्षा भवन के कर्मचारियों सहित समग्र शिक्षा अभियान के समस्त जिला समन्वयक उपस्थित थे।


Spread the love