नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को विभिन्न संगठनो ने दी विदाई
कल शिक्षा भवन भीमताल में सोनी जी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित सभी कर्मचारियों का कहना था कि जिस कर्मठता के साथ सोनी जी ने शिक्षा विभाग में अपनी सेवा दी वह सराहनीय था तथा विभाग को उनके रिटायर्ऐमेंट के बाद उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।
विदाई समारोह के इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) हर्ष बहादुर चन्द, खण्ड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, केना चौहान सहित राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, जिला मंत्री नमिता पाठक, जनपरद संरक्षक रेखा धानिक, उपाध्यक्ष गिरीश जोशी व संगीता जोशी , संयुक्त मंत्री त्रिलोक चन्द्र ब्रजवासी , संगठन मंत्री गिरीश कांडपाल, मनीष त्रिपाठी एवं रश्मि पांडे, ऑडिटर डॉo हिमांशु पांडे, मीडिया प्रभारी गौरी शंकर कांडपाल, सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं शिक्षा भवन के कर्मचारियों सहित समग्र शिक्षा अभियान के समस्त जिला समन्वयक उपस्थित थे।