Spread the love

परमिट जारी करने के एवज में रिश्वत लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी ऊधमसिंहनगर रंगे हाथों गिरफ्तार

पिछले 2023-24  में जमा अधिभार में माल नहीं ले पाने के कारण,  इस वर्ष माल लेने के एवज में मांग रहा था रिश्वत  

उधम सिंह नगर। अधिभार का परमिट जारी करने के एवज में 70 हजार की रिश्वत लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी ऊधमसिंहनगर अशोक कुमार मिश्रा निवासी- जी-8 प्रकाश सिटी, काशीपुर जनपद ऊधम सिंह नगर को शिकायतकर्ता से 70,000/- रूपये रिश्वत लेते हुये विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत दी थी कि उसकी देशी मदिरा की दुकान खटीमा में है, जो वर्ष 2023-24 में आवंटित हुई थी। जिसे पुनः वर्ष 2024-25 में नवीनीकरण हुआ था। वर्ष 2023-24 में शिकायतकर्ता द्वारा उक्त दुकान का सम्पूर्ण अधिभार जमा कर दिया था। किसी कारणवश शिकायतकर्ता 2023-24  में जमा अधिभार 10,21,417 रूपये का माल नहीं ले पाया था, माल लेने के लिए जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा द्वारा जमा अधिभार की 10 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत मांगी जा रही थी। वह रिश्वत नहीं देना चाहता था और रिश्वतखोर के खिलाफ कार्यवाही करना चाहता था।

इस सम्बन्ध में इसकी शिकायत उसने विजिलेंस विभाग में कर दी, शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल द्वारा जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर अपने पर्यवेक्षण में निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया। टीम द्वारा कार्यवाही करने पर मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी, ऊधमसिंहनगर अशोक कुमार मिश्रा को शिकायतकर्ता से 70,000/- (सत्तर हजार रूपये) रूपये रिश्वत लेते हुये उनके कार्यालय से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। उनके काशीपुर स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी.मुरूगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरुस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।


Spread the love